संदीप यादव ने किया 4 वां बार रक्तदान

*संदीप यादव ने किया 4 वां बार रक्तदान*
तखतपुर छेत्र युवाओं ने राज्य में रक्तदान के छेत्र में क्रांति ला दी है! सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदाताओं का समूह बनाकर मुहिम चला रहे है इसके माध्यम से राज्य के लगभग सभी जिलों में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर रक्त की पूर्ति कर रहे है इसकी शुरुआत 2014 में कि है! सोशल मिडिया को हथियार बनाकर रक्तदान की दिशा में कार्य कर रही जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर प्रतिदिन रक्तदान कर लोगों का जीवन बचा रही है 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ज्योति पटेल जो खून की कमी से जूझ रहे थे !उनका इलाज नगर के एक आस्पताल चल रहा है!
जिन्हें तत्काल रक्त लगना था समिति को जानकारी मिलते ही निर्धारित फार्मेट में जानकारी भर कर सभी सोशल मिडिया ग्रुप में वायरल किया गया इसी बीच ग्राम उमरिया के सेवा भावी युवक संदीप यादव पिता रामकुमार यादव को यह मैसेज प्राप्त हुआ वे तुंरत ब्लड़ बैंक की ओर निकल गए और अपना 4 बार रक्तदान किया संदीप ने बताया की जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के सफल ढ़ाचे से आम लोगो को रक्तदान करने की ललक बढ़ गई है साथ ही मरीज के परिजनों से संपर्क कर रक्तदान करने की बात कही,,