छत्तीसगढ़
गांव के प्रतिष्ठित नागरिक परमेश्वर चतुर्वेदी का आज निधन
गांव के प्रतिष्ठित नागरिक परमेश्वर चतुर्वेदी का आज निधन
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पवना निवासी परमेश्वर चतुर्वेदी की आज करीब 9:00 बजे निधन हो गया कुछ दिनों से अस्वस्थ थे जिसका दाह संस्कार चांपा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वह अपने पीछे एक पुत्री 2 पुत्र एवं अपने पत्नी को छोड़कर हमेशा के लिए स्वर्ग लोक सिधार गए। चतुर्वेदी जी बहुत ही सरल स्वभाव के थे गांव में अनेक नैतिकता का काम किए और लोगों को हमेशा सही रास्ते पर चलाने का मार्ग दर्शन दिए गरीबों के प्रति सहानुभूति रखते थे। गांव के विकास कार्य में उनकी विशेष योगदान रहा करते थे। आज उसके चले जाने से गांव के लोग और आसपास के लोगों को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। वह 75साल के थे।