चांपा से लगे हुए ग्राम पंचायत सिवनी से भद्रा जाने वाले सड़क की खस्ता हाल

चांपा से लगे हुए ग्राम पंचायत सिवनी से भद्रा जाने वाले सड़क की खस्ता हाल
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम भद्रा जाने वाले सड़क में नाला है नाले में बने पुल एकदम छोटे होने के कारण नाले के पानी हमेशा बरसात में पुल के ऊपर से तीन चार फीट ऊपर पानी निकलती है बरसात के समय इसमें सिवनी के आश्रित ग्राम भद्रा और अनेक गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करनी पड़ती है गांव के लोग सिवनी चांपा मजदूरी करने के लिए सिवनी चांपा और अन्य जगह जाते जाते हैं। जो बरसात मे बाधित रहती है। रास्ते में फूल का पानी ऊपर होने के कारण अपने जान जोखिम में डालकर लोग अपने दिनचर्या में आते जाते हैं रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग भी है उसी रास्ते में गठान के लिए जमीन चिन्ह अंकित की गई है जो सिवनी से करीब 3 किलोमीटर पड़ती है लोग अपने मवेशियों को रेलवे फाटक पार करके बेजा कब्जा धारियों से थोड़ा बहुत जमीन बचा है उसमें ले जाते आते हैं। बता दें कि इसी रोड में सीमेंट पाइप फैक्ट्री है जिसमें हमेशा भारी वाहन निषेध के बावजूद भी फैक्ट्री के मालिक द्वारा भारी वाहन लाते ले जाते हैं इस कारण और रोड का खस्ताहाल हो गया है इसके पूर्व अधिकारियों को कई बार सूचित गांव वालों की तरफ से कर चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं। इससे गांव के लोगों में आक्रोश है