आबकारी पुलिस की मिलीभगत से नंदिनी अहिवारा देवरक्षाल में शराब का व्यापार जोरो पर

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
नंदिनी अहिवारा / नंदिनी अहिवारा देवरक्षाल में अवैध शराब का कारोबार व्यापक रूप में चल रहा है । जिसको लेकर आमजनमानस में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है । आसपास के लोगो का कहना है की जल्द ही इन अवैध कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाईं गई तो कभी भी यहाँ हत्या, मारपीट जैसे अपराध देखने को मिल सकता है । सूत्रों की माने तो ये अवैध कारोबार आबकारी विभाग की मिलीभगत में फलफूल रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा विषय बना हुआ है । सरकारी शराब दुकान होने के बावजूद अवैध कोचियों के फलने फूलने को लेकर कांग्रेस की सरकार पर भी सवालिया निशान लग रहा है । वही जिले भर में सरकारी शराब दुकानों के आगे चखना दूकान आबकारी विभाग की मिलीभगत में लगाकर रोज हजारों रूपये की अवैध वसूली की भी बात सामने आ रही है । इन अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में नंदिनी पुलिस भी बौनी साबित हो रही है ।