विधायक संतराम ने कोरोना योद्धाओं को सलामी देते हुये दिया धन्यवाद एवं आभार

केशकाल। देश के 74 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर केशकाल के लोकप्रिय विधायक संतराम नेताम ने अपने निवास कार्यालय में झण्डा रोहण कर सलामी दी। इस दरमियान निवास स्थान में तैनात जवानों ने भारत माता को सलामी अपने बंदूक से दी। कार्यक्रम में केशकाल क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झण्डारोहण में शामिल संतराम नेताम द्वारा उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं देश वासी तथा क्षेत्र वासियों को 15 अगस्त की पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
कार्यक्रम के पश्चात् केशकाल विधायक संतराम नेताम ने एक संदेश में जानकारी दी है, कि कोरोना जैसे महामारी से विगत कई महीने से देश विदेश के साथ हमारे क्षेत्र में भी जनता के बीच में खौफ एवं भय का वातावरण बना हुआ है। इन विषम परिस्थति में अपने जान का परवाह किये बगैर अपने कर्मभूमि में डटे रहने वाले स्वास्थ्य विभाग का डाॅक्टर, कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के साथ इस संघर्ष में जनता तक पल-पल के जानकारियों को पहॅुचा कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले हमारे समस्त मीडियाॅकर्मी एवं सभी योद्धाओं को उनके कार्य के प्रति सच्ची सलामी अर्पित कर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। साथ ही हमारे देश की सुरक्षा में प्राणों की आहुति करने वाले सभी शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये देश के सुरक्षा के लिये संघर्ष करने वाले सभी वीर जवनों को 15 अगस्त की पावन पर्व पर धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।