छत्तीसगढ़

प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए

प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पर्व में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए अमर पुलिस जवानॊ के परिवारजनों को जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में आमंत्रित कर सम्मान किया जाता था इस वर्ष कांकेर

 

कोविड-19 महामारी के चलते पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर एम आर अहिरे (आईपीएस) द्वारा पहल करते हुए जिला पुलिस कांकेर के समस्त थाना प्रभारियों को शहीद परिवार के घर में जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर उसके समस्या से रूबरू होने शहीद स्मारक में पुष्पांजलि देने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कांकेर स्वयं ग्राम मललडोबरी थाना कोतवाली जाकर शहीद महिपाल सिंह चौहान के शहीद स्मारक मे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद की मां से मिलकर शाल और श्रीफल भेंट करते हुए उसका स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए परिवार जनों का कुशलक्षेम जाना इस मौके पर पुलिस अनुभाग अधिकारी कान्केर तस्लीम आरिफ ,थाना प्रभारी कोतवाली एव कोतवाली स्टाफ उपस्थित थे शहीद महिपाल सिंह चौहान नक्सली से लोहा लेते सन 2008 में मर्दापाल में शहीद हुए थे

Related Articles

Back to top button