छत्तीसगढ़

वीडियो: होली का रंग ऐसा चढ़ा नर्सों पर की भूल ही गये मरीजों  को और जमकर थिरके फिल्मी धुन पर

कोण्डागांव/माकड़ी-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी में नर्सो के द्वारा खेली गई होली का एक विडियों सोशल मिडिया में वायरल हुआ हैं। जिसमें होली दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कुछ नर्सो ने अपनी ड्यूटी भूलाकर हास्पिटल के नियम-कायदों को दर किनार करते हुए लेबर रूम के सामने ही फिल्मीधून पर जमकर थिरकने लगी।

नर्सो की इस करतूत से परेशान मरीज व इनके परिजनों ने कई दफे नर्सो को ऐसा करने से मना करने की कोशिश तो की, लेकिन इनकी सुनने वाला कौन था। लगता तो ऐसा है कि, होली का रंग इन नर्सो के उपर कुछ ज्यादा ही चढ़ गया और उन्होंने मरीजों को परेशान में कोई कसर नहीं छोड़ी। मरीजों के परिजन बार-बार नर्सो को ऐसा मना करते हुए वायल हुए विडियों में नजर आ रहे है, लेकिन नर्सो ने तो मानों कसम ही खा लिया था कि यदि होली खेलनी है तो वे हॉस्पिटल के भीतर और लेबर रूम के सामने ही खेलेगें। नर्सो ने न केवल फिल्मी धून बजाए बल्कि, रंग बिरंगे गुलाल के साथ ही कलर से भरी बाल्टीयां भी बारमदे में डालते रहे। जिससे पूरा का पूरा परिसर कलरमय हो गया था। हालांकि उस दिन ड्यूटी पर तैनात रही नर्सो को हास्पिटल प्रबंधन ने नोटिस जारी करने की बात तो कह रहा है। वहीं बीएमओ डॉ. अनिल देवागंन ने बताया कि, होली वाले दिन हास्पिटल में क्या हुआ मुझे इसकी पूरी जानकारी तो नहीं है, उस दिन मैं अपने परिवार के साथ था। हास्पिटल में सीसी टीवी कैमरे लगे है, लेकिन वह कुछ दिनों से बंद है। सूचना के आधार पर ड्यूटीरत नर्सो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए सीएमओ से पत्राचार किया गया हैं।

वही डॉ. विरेंद्र ठाकुर, सीएमएचओ का कहना है कि बिना अनुमति के नर्सो के द्वारा हास्पिटल परिसर में होली खेली गई है, शिकायत के बाद नर्सो ने माफी मांगी है, लेकिन यह माफी मांगने से अपराध कम नहीं होता इसकी जांच करवाई जा रही हैं।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button