बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया गढ़कलेवा का शुभारंभ
*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने किया गढ़कलेवा का शुभारंभ*
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना है जिले में गढ़ कलेवा खोलने का जो निर्णय लिया गया था उसी परिपेक्ष में बेमेतरा नगर पालिका निगम परिषद द्वारा निर्मित चौपाटी में गढ़ कलेवा स्टोर का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के *मुख्यअतिथि रायपुर विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जी तथा बेमेतरा के लाड़ले विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी* रहे इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगल साहू भी उपस्थित रही , बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सौभाग्य की बात है सौभाग्यं से आने वाले लोगों को भी छत्तीसगढ़ के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने का अवसर प्राप्त हो सकेगा गढ़ कलेवा के खुलने से छत्तीसगढ़ की हमारे संस्कृति में रचे बसे हुए व्यंजन जो अक्सर तीज त्योहारों के अवसर पर बनाया जाते थे वह हमेशा के लिए वर्क इन स्टालों पर उपलब्ध रहेंगे जो हमारी संस्कृति को कहीं ना कहीं बढ़ावा देने और विकास करने का कार्य करेंगे छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण निर्णय के परिपेक्ष में आज के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनों को शुभकामनाएं देता हूं तथा लोगों से अपेक्षा करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में आकर गढ़ कलेवा को जिस उद्देश्य से बनाया गया है उसे मूर्त रूप प्रदान करेंगे
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395