बीएसपी के इस्पात भवन में इस बार ईडी विश्वास करेंगे ध्वजारोहण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बीएसपी के अन्य संस्थानो में संस्थान प्रमुख फररायेंगे तिरंगा
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2020 को ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वतंत्रता दिवस पर प्रात: 9 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में आयोजित मुख्य ध्वजारोहण समारोह में बीएसपी के कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके साथ ही श्री बिस्वास परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे तथा भिलाई बिरादरी को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया जायेगा।
वहीं संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में भिलाई महिला समाज द्वारा प्रात: 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसके अलावा प्रात: 8 बजे संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वक्र्स), एचआरडी सेन्टर में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), रिफ्रेक्टरी स्टोर्स में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सीईजेड काम्प्लेक्स में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा), नगर सेवाएँ विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके अलावा, अन्य विभागों में विभाग प्रमुख द्वारा, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्ष द्वारा एवं इस्पात नगरी के विद्यालयों में विद्यालय प्रमुख द्वारा प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा।