छत्तीसगढ़
रामकृष्ण मिशन आश्रम आईटीआई मंे प्रवेश हेतु 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित प्रवेश में अबूझमाड़ के आवेदकों को मिलेगी प्राथमिकता
रामकृष्ण मिशन आश्रम आईटीआई मंे प्रवेश हेतु 31 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित
प्रवेश में अबूझमाड़ के आवेदकों को मिलेगी प्राथमिकता
नारायणपुर, 14 अगस्त 2020 – जिले में रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा संचालित रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रेवश हेतु निर्धारित प्रपत्र में केवल ई-मेल के माध्यम से आवेदन पत्र 31 अगस्त तक आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें विद्युतकार के 16 सीट, मानचित्रकार सिविल की 20 सीट, टेªक्टर मैकेनिक की 32 सीट, फिटर की 20, टर्नर 15, डीजल मैकेनिक की 32, कोपा की 40, वेल्डर की 32, मेशन की 40 और वायरमेन की 16 सीटें शामिल हैं। आवेदक की आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को चयन सूची जारी होने के बाद काउंसिलिंग के समय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, जाति, निवास, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, को स्वप्रमाणित कर 2 प्रतियों में लाना अनिवार्य होगा। केवल अनुसूचित जनजाति, (छत्तीसगढ़ के मूल निवासी) पुरूष आवेदक ही आवेदन करेंगे। अबूझमाड़ के आवेदकों को प्रवेश में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क है। संस्था में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। आवेदन का प्रारूप आईटीआई के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआरके एमआईटीआईएनपुरडॉटओआरजी ूूूण्जाउपजपदचतण्वतह से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष का्रमांक 07781-252360 से भी संपर्क किया जा सकता है