स्वास्थ्य विभाग के 292 संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश निरस्त

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियिमित कर्मचारी संघ के विरोध एवं 292 कर्मचारियों के एकजुटता से उनके ऊपर मंडरा रहे जॉब से पृथक करने का भय आज समाप्त हो गया। विगत दिनों दंतेवाड़ा के चीफ मेडिकल आफिसर ने एक आदेश जारी कर स्वास्थ्य विभाग के 292 संविदा कर्मचारियों को एक माह का नोटिस देकर निकालने का आदेश जारी कर दिया था ।
उक्त आदेश का लगातार छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी कर्मचारी, नियमित कर्मचारियों के विभिन्न संघों के फेडरेशन सहित, एकजुट होकर विरोध कर रहे थे । इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, दंतेवाड़ा के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सहित मुख्यमंत्री से मिल चुके थे तथा सभी के द्वारा सकारात्मक रूझान दिखाया गया था । मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि किसी भी संविदा कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी और छंटनी का आदेश जारी करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117