कोंडागांव । कोंडागांव विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम के प्रयासों से कोंडागांव जिला अस्पताल में तीन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टरों की संविदा पदस्थापना का आदेश राज्य शासन ने जारी किया है जिसमे डॉ हिमांशु नामदेव MD Paediatrics (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ अर्चना तिर्की MS ENT (नाक कान गला विशेषज्ञ), डॉ निशांत पटेल Diploma in Ophthamology (नेत्र विशेषज्ञ) के रूप में अब कोंडागांव वासियो को अपनी सेवाएं देंगे। विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति से कोंडागांव वासियो को अब और भी बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले सकेगा और जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति से आम जनमानस का समय और पैसा भी बचेगा। जिसके लिए अब तक उन्हें कोंडागांव से बाहर जाकर इलाज करवाना पड़ता था।
इसके साथ ही मोहन मरकाम जी के प्रयासों से कोंडागांव जिला अस्पताल में सी टी स्कैन मशीन स्थापित करने की व पाँच बिस्तरिय बर्न यूनिट स्थापना की स्वीकृति की निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। जिसका लाभ भी जल्द ही कोंडागांव वासियो को मिलना प्रारम्भ हो जाएगा।
http://sabkasandesh.com/archives/71431
http://sabkasandesh.com/archives/71484