छत्तीसगढ़

अभाविप ने निम्न विषय को ध्यान में रखते हुए बोड़ला महाविद्यालय प्रचार्य को ज्ञापन सौपा



जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोड़ला(सबका संदेश):अभाविप ने निम्न विषय को ध्यान में रखते हुए बोड़ला महाविद्यालय प्रचार्य को ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन में कोविड-19 संक्रमण के चलते पूरे देश में सभी आयवर्गों के लोगों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाओं के शुल्क की राशि जमा कर पाने में न केवल निम्न आय वर्ग के विद्यार्थी अपितु मध्यम आय वर्ग के विद्यार्थी भी कठिनाइयां अनुभव कर रहे हैं कि विद्यार्थियों की कठिनाइयों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी परीक्षाओं के शुल्क में 50% की कटौती कर उनकी परेशानीओ दूर करें व पूर्व में विभिन्न समस्याओं जैसे रोड,, बाउंड्रीवाल ,,भवन का मरमत ,,pg ,,,जमीन अधिग्रहण के लिये पूर्व में 10 – 07 -2020 को आवेदन दिया गया था जिसका किसी भी प्रकार का निराकरण नही किया गया ।इस लिये सोमवार के दिन जिला स्तरी आंदोलन किये जाने की चेतावनी भी दिया गया ।वही समस्याओं का ज्ञापम देने के लिए अभाविप के बोड़ला नगर मंत्री नितिन वर्मा, प्रदेश sfd प्रमुख यज्ञदत्त वर्मा, महाविद्यालय प्रमुख विनायक वर्मा,रिखी चन्द्रवँशी , कुलदीप चन्द्रवँशी और समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button