छत्तीसगढ़
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी में विद्यालय व सरपंच के उपस्थिति में छात्राओ को किया गया सायकल वितरण
*”शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी में विद्यालय व सरपंच के उपस्थिति में छात्राओ को किया गया सायकल वितरण” गणेश यादव की रिपोर्ट
*मरवाही* – आज ग्राम पंचायत परासी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परासी में अध्यनरत कक्षा 9वी की छात्राओं को प्रदेश सरकार की बहुमुखी सरसस्वती सायकल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी की सरपंच श्रीमति कुसुमलता जी व विद्यालय प्रमुख (प्राचार्य) मानबोथ प्रसाद यादव जी, गौतम यादव , सुनील कुमार कैवर्त, सुभान खान , गनपद प्रसाद खुटे ,दसरथ सिंह पुलस्त और समस्त विद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्तिथि में छात्राओ को सायकल वितरित किया गया,,,,,
इस अवसर पर ग्राम पंचायत परासी की सरपंच श्रीमती कुसुमलता जी ने छात्राओ की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाईया दी,,,,