नगर पंचायत मारो क्षेत्रअंतर्गत लावारिस पशुओं को लेकर नगर वासियों द्वारा नगर के ह्रदय स्थल जय स्तंभ चौक में बैठक आहूत की गई

देव यादव की रिपोर्ट नगर पंचायत मारो क्षेत्रअंतर्गत लावारिस पशुओं को लेकर नगर वासियों द्वारा नगर के ह्रदय स्थल जय स्तंभ चौक में बैठक आहूत की गई, जिसमें नगरवासी उपस्थित हुए एवं सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि लावारिस पशुओं को एक जगह एकत्रित किया जाये और नगर पंचायत को सौंप दिया जाए। शासन द्वारा सर्वे कराया गया है कि नगर में कुल कितने जानवर हैं इससे यह जानवर किसका है पता चल पाएगा जिसके चलते मालिकों पर कार्यवाही की जा सके या फिर लावारिस जानवरों को कहीं बाहर गौशाला में भेजा जा सके इसी के चलते
जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों द्वारा फोन कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगर वासियों के समक्ष आने के लिए कहा गया किंतु उन्होंने आने से इंकार कर दिया ।लगातार कई जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों द्वारा उनसे संपर्क कर बैठक पर आने के लिए कहा गया किंतु वह नहीं आए ।तब नगर वासियों में रोष व्याप्त हो गया और पैदल ही 2 किलोमीटर पैदल चलकर नगर पंचायत पहुंचे किंतु वहां पर भी सीएमओ कोमल ठाकुर नहीं पहुंचे ।कर्मचारियों द्वारा उन्हें फोन पर संपर्क कर बुलाया गया किंतु वहां भी नहीं आए तब नाराज नगरवासी सीएमओ आवास तक पहुंच गए एवं नाराजगी व्यक्त की एवं घेराव कर दिया तब कहीं सीएमओ ने बात की। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोमल ठाकुर में नगर वासियों को बताया की नगर में गौठान की व्यवस्था नहीं है, शासकीय भूमि नहीं होने के कारण जानवर को हम कहां रख सकते हैं जिससे लोग और नाराज हो गए तब कहीं जाकर सीएमओ ने स्वीकार किया की कार्यवाही कर अतिक्रमण खाली कराया जाएगा एवं तत्कालिक व्यवस्था के लिए सभी लावारिस जानवरों को एक जगह एकत्रित किया जाएगा जिससे क्षेत्र के फसल को बचाया जा सके बाकी जवाबदारी नगर पंचायत की होगी , तब सब लोग शांत हुए।