कोंडागांव। पुलिस उप महानिरीक्षक आरिफ शेख के मार्गदर्शन में भ्रष्टाचार रोधी कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक13.08.2020 को एसीबी द्वारा कोंडागांव में ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार केशकाल निवासी जुबेर मेमन के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (पीएमईजीपी) जो कि एक ऋण से जुड़ा हुआ सब्सिडी कार्यक्रम है जिसे सूक्ष्म, लघु एवं मझौले उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है। इस योजना के अनुपालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (केवीआईसी) नोडल एजेंसी है के तहत सब्सिडी वाले लोन के लिए आवेदन करने पर आरोपी नितिन बैस, सहायक संचालक, खादी ग्रामोद्योग कोण्डागांव द्वारा 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई। जिसके संबंध में 15000 रूपये देने की बात हुई। इसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा एसीबी में किया गया था।
उक्त शिकायत के सत्यापन किये जाने पर सही पाये जाने के उपरांत एसीबी, जगदलपुर की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी नितिन बैस, सहायक संचालक, खादी ग्रामोद्योग को 5,000 रुपये किश्त के रूप में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 7 (क) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।