छत्तीसगढ़

पोंडी बच्चे को बचाने के चक्कर में कार चालक ने स्कोर्पियो कार को तालाब में जा घुसाया.


जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला

बोड़ला(सबका संदेश): ग्राम पोंडी के वार्ड नंबर 1 में गुरुवार के दिन करीबन 4 बजे की यह घटना है जब ड्राइवर गोलू चन्द्रवंशी पोंडी से ग्राम नेउरगाव खुर्द की ओर जा रहा था तभी अचानक नेउरगाव पोंडी रोड में एक बच्चा रास्ते में आ गया ।

जिसे बचाने के लिए ड्राइवर गोलू चंद्रवंशी ने अपनी कार CG04HA6927 को तालाब की ओर घुमा दिया जिससे स्कोर्पियो कार तालाब में जा गिरा बोलेरो कार में ड्राइवर सहित 2 लोग सवार थे जिन्हें किसी भी प्रकार से नुकसान नही हुआ है वही स्कोर्पियो कार को थोड़ी देर बाद ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला गया । बोलेरो कार ज्यादा क्षतिग्रस्त नही हुआ है कार को सही सलामत निकाला गया । बता दे गांव के ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के आगे को रेलिंग लगाकर उसका घेराव किया जाए जिससे आने वाले भविष्य में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान न हो जिस पर ग्राम पंचायत को ध्यान देना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button