छत्तीसगढ़

कृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर- सीसी रोड अतिरिक्त कक्ष की सौगात

*कृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर- सीसी रोड अतिरिक्त कक्ष की सौगात* बलौदाबाजार के लोकप्रिय युवा विधायक श्री प्रमोद शर्मा के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन किया गया साथ ही गौठान में भगवान श्री कृष्ण जी के प्राण प्रतिष्ठा के साथ सीसी रोड भूमिपूजन एवं महामाया ज्योति कलश भूमि पूजन एवं प्राथमिक शाला नेवधा अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम अध्यक्षता ग्राम पंचायत नेवधा सरपंच देवचरण बांधे जी, उपसरपंच लीली वर्मा जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष आनंद यादव जी , संतोष साहू जी सभापति जनपद पंचायत सिमगा, निधि कोमल टंडन जी सभापति जनपद पंचायत सिमगा,
गोपी साहु जी विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत सिमगा, शिव सेना जिला अध्यक्ष संतोष यदु जी, शिव सेना ब्लाक अध्यक ईश्वर निषाद जी ,
युवा नेता भारतद्वाज मारकंडे जी , रेवा राम साहू जी , अरूण वर्मा जी, धर्मेन्द्र वर्मा जी ,जनपद प्रतिनिधि विजय निषाद जी ,रूपचद पाटिल जी शालेय विधायक प्रतिनिधि हथबंद, डाँक्टर लाल कुमार चेलक हथबंद
समस्त पंचायत प्रतिनिधि एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे
(ज्योतिष कुमार सबका संदेश डॉट कॉम)

Related Articles

Back to top button