छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कृषि विभाग द्वारा उर्वरक निर्माता कम्पनी का किया गया निरीक्षण

दुर्ग। कृषि विभाग की संयुक्त  टीम द्वारा 12 अगस्त को मेसर्स सुहाने एग्रो(इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड हथखोज, दुर्ग एवं मेसर्स एस.आर.टी एग्रो साईंस प्रा.लि. फुण्डा, पाटन के प्रतिष्ठानों का उर्वरक गुण (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत टीम द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही की गई है। जिसमें मेसर्स सुहाने एग्रो (इंडिया) प्रा. लि. हथखोज की फैक्ट्री बंद पायी गई एवं फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था। तत्पश्चात् मेसर्स एस.आर.टी एग्रो साईंस प्राइवेट लिमिटेड फुण्डा, पाटन का टीम द्वारा संस्था में उत्पादित उर्वरकों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित मैनेजर द्वारा उर्वरक निर्माण हेतु शासन द्वारा दिये गये समस्त दस्तावेजों का अवलोकन कर संस्था को निर्देशित दिया गया कि उर्वरक निर्माण के समय प्राधिकारी को आवश्यक रूप से पूर्व अवगत कराया जाए।

Related Articles

Back to top button