छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली पर पुलिस रही मुस्तैद, हुडदंगियों पर की चालानी कार्यवाही

भिलाई। होली के त्यौहार लोग शांति और उल्लासपूर्वक मना इसके लिए पुलिस ने जगह जगह प्वाइँट बनाकर एसपी प्रखर पंाडे ने अपने एएसपी शहर रोहित झा एवं एएसपी ट्राफिक बलराम हिरवानी को ड्यटी लगाने का निर्देश दिया था जिसके आधार पर इन दोनो पुलिस अधिकारियों ने अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित कर संदिग्ध स्थानों को चिन्हित कर उस आधार पर पुलिस ने लगभग सात दर्जन प्वाइंट बनाये थे और यहां पुलिस जवानों को डयूटी लगाकर पुलिस के अधिकारी भी चारो तरफ गश्त करते रहे। पुलिस भी आचार संहिता का कारण माने या जो भी हो, इस बार अधिक मुस्तैदी के साथ कार्य करती हुई दिखाई। नजर पडते ही हुडदंगियों एवं तीन सवारी वाले दो पहिया वाहनों को बिल्कुल नही बख्शी। सभी का चालान बनाकर सबको ट्राफिक टावर भेजती गई। पुलिस ने केवल दुर्ग,भिलाई एवं भिलाई तीन क्षेत्र के ही 78 वाहनो का चालान कर लगभग 40 हजार रूपये जुर्माना वसूला।

Related Articles

Back to top button