गृहमंत्री साहू के जन्मदिन पर जितेन्द्र साहू ने दिया बेरोजगार महिलाओं को सिलाई मशीन
भिलाई। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट में गृह, जेल, लोक निर्माण, मंत्री ताम्रध्वज साहू के मंशा के अनुसार उनके जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुशल व बेरोजगार महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण उनके पुत्र जितेंद्र साहू प्रदेश कांग्रेस महासचिव, मीडिया प्रभारी एवं बेमेतरा जिला प्रभारी द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम खोपली से श्रीमति अंजनी साहू एवं सरिता कांकडे ग्राम कतरो से श्रीमती नमिता साहू, ग्राम बोरीगारका से पूनम साहू, ग्राम पाउवारा से बिंदेश्वरी बंजारे एवं रामेश्वरी ठाकुर, ग्राम कोकड़ी से टिकेश्वरी साहू, ग्राम गनियारी से देवकी साहू, झरना ठाकुर एवं रीना साहू, एवं ग्राम बोरई से लक्ष्मी बाई निर्मलकर को वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, रिवेन्द्र यादव, नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, जनपद सभापति राकेश हिरवानी, पार्षद तोषण साहू, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्णा देवांगन, खोपली सरपंच फत्ते लाल, उपसरपंच सुमन साहू, अरुण वर्मा, कतरो सरपंच मंजू यदु, कोमेश यदु, हेमंत साहू ग्राम बोरीगारका सरपंच गुंजेश्वरी साहू सत्रुघन साहू, दुलार सोनबेर, ग्राम पाउवारा सरपंच वामन साहू, उपसरपंच दीपक साहू, राजेश साहू, दीपक यादव एवं ग्राम कोकड़ी से गौठान अध्यक्ष रोशन साहू, रोहित साहू खिलेंद्र साहू उपस्थिती में वितरण किया गया।