छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त बर्मन सहित 40 लोगों ने कराया कोरोना टेस्ट

निगम मुख्यालय में तीन दिन चलेगा कोरोना कैम्प

दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों पर आज से निगम मुख्यालय में तीन दिनों तक निगम के समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण की जांच किया जावेगा। आज प्रथम दिना आयुक्त इंद्रजीत बर्मन सहित कार्यपालन अभियंता, इंजीनियर स्टाफ, एवं अनेक विभागों के कुल 40 लोगोंं का कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल के कोरोना पॉजिटीव होते हुये निगम आयुक्त सजग हो गये। महापौर को संक्रमित होने के कारण उनके द्वारा विगत 15 से 20 दिनों में बैठकें, आदि कार्यो का सम्पादन किया गया । जिसे देखते हुये आयुक्त श्री बर्मन द्वारा निगम मुख्यालय में कोरोना कैम्प लगवाया गया। गुरूवार 13 अगस्त से प्रारंभ जांच का कार्य तीन दिनों तक चलेगा। उन्होनें बताया कोरोना कीट के सदस्यों द्वारा एक बार में केवल 40 लोगों की ही जांच की जाती है। आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, मनोहर साहू, शरद रत्नाकर, रमाकान्त शर्मा, चंद्रशे बख्शी, लता वर्मा, लता देवांगन, निशांत यादव, राजीव झा, प्रमोद महोबिया, गंगा यादव, रविशंकर यादव, भीम लाल निषाद सहित कुल 40 लोगों का सेम्पल लिया गया।आयुक्त ने समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि महापौर जी के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद हमारा भी दायित्व बनता है कि हम सभी कहीं न कहीं किसी न किसी कार्य से उनके संपर्क में आये हैं रहें हैं अपने, अपने परिवार और शहर की जनता की सुरक्षा के लिए सभी को कोरोना जांच करवाना अनिवार्य है। कोरोना जांच कैम्प तीन दिन यहॉ लगेगा। अत: अपना जांच अवश्य करावें।

Related Articles

Back to top button