खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

युवाओं को नशा परोसने वाले होटल संचालक पर पुलिस हुई मेहरबान

दुर्ग । दुर्ग बायपास अंजोरा में स्थित होटल दि सर्किल लॉउंज में बीती रात्रि में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान कई लड़के लड़कियां खुलें आम हुक्का व शराब का सेवन करते पाए गए। सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस कार्यवाही के दौरान दि सर्किल लॉउंज का संचालक जो कि प्रतिष्ठित बस ट्रांसपोर्टर है और  वो वहा मौजूद था । पुलिस पर आरोप है कि संचालक को उसने बिना किसी कार्यवाही के मौके से बाहर भेज दिया । बस ट्रांसपोर्टर का नाम देशलहरा बताया जाता है । होटल का संचालक व जिले का प्रमुख प्रतिष्ठित बस ट्रांसपोर्टर देशलहरा का बेटा भी वहा मौजूद था । पुलिस ने उसे पहले चुपचाप पतली गली से चलता किया । उसके बाद होटल के स्टाफ पर कार्यवाही की खाना पूर्ति की गई । यहीं नही पुलिस ने होटल में डांस कर रहे शराब व हुक्का आदि का नशा करने वाले कई लड़के लड़कियों को पकड़ा है । इस मामले के सोशल मीडिया में वायरल फोटो में देखा जा सकता है । किस तरह से होटल में खुलेआम युवाओं को नशा परोसा जा रहा है । बताया जाता है कि करोनो काल में भी धारा 144 लागू होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग सहित लॉकडाउन के नियमों का लगातार उल्लंघन पिछले काफी दिनों से किया जा रहा था। इस जगह पर रात्रि के समय खुलेआम हुक्का का सेवन करने वालों की भीड़ आज भी इस होटल में बनी हुई थी ।

Related Articles

Back to top button