छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त ने पकड़ा फर्जीवाड़ा, तीन को काम से हटाया अन्य को थमाया नोटिस

एप द्वारा घर पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर निगम के कर्मचारी ले रहे हैं नियमित वेतन

आयुक्त अचानक पहुंचे इंदिरा मार्केट की सफाई देखने तो हुआ मामले का खुलासा

दुर्ग ! निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने शुक्रवार को प्रात: 7 बजे इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र का दौरा कर बाजार क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को  काम पर नहीं आने वाले कामगारों को नोटिस जारी करने और उनका वेतन कटौती करने निर्देश दिये तथा लापरवाही पूर्वक काम लेने के कारण स्वच्छता निरीक्षक, सफाई सुपरवाईजर को भी शोकाज नोटिया जारी किया गया।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित कर कहा कामगारों से कचरा उठाने से लेकर नाली, और सडक़ सफाई कार्य पर निगरानी रखें। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, सफाई सुपरवाईजर महेन्द्र धर्माकर, शुभम गोईर, चंद्रकान्त शर्मा आदि मौजूद थे।

नगर निगम आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी कर कहा है कि निरीक्षण समीक्षा के दौरान यह पाया गया है कि कर्मचारी मोबाईल निष्ठा एप के माध्यम से घर पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर नियमित तरीके से वेतन का आहरण कर रहे हैं। इस प्रकार की शिकायत मिलने पर आज 3 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया। इस प्रकार की लापरवाही अच्छी नहीं है इसके लिए संबंधित के विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि होली का त्योहार संपन्न होने के बाद बाजार क्षेत्र में कचरों का भरमार हो जाता है शहर की जनता को बेहतर सफाई सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से आयुक्त अग्रहरि द्वारा बाजार क्षेत्र का दौरा कर सब्जी, मटन.मछली मार्केट, पार्किंग एरिया, फूल बाजार क्षेत्र, प्रिया श्रृंगार सदन रोड तथा इंदिरा मार्केट कुंआ चैाक का निरीक्षण किये। बाजार क्षेत्र में काम करने वाले प्लेसमेंट के 07 सफाई कर्मचारी, और मिशन क्लीन सीटी के तहत् काम करने वाले के 05 कामगार अनुपस्थित पाये गये। इनमें से निर्मला कसरोसिया, परस देशमुख, शंकर देशमुख और ताराचंद निषाद को अपने घर से ही मोबाइल निष्ठा एप के माध्यम से फर्जी उपस्थिति देने के कारण उन्हें काम से हटानेे स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा शेष अनुपस्थित कामगारों का एक दिन का वेतन काटने कहा गया। तथा भविष्य में इस प्रकार अनुपस्थित पाये जाने की स्थिति में सेवा से बर्खाश्त किये जाने की चेतावनी दिया गया।

इंदिरा मार्केट बाजार यह शहर का मुख्य बाजार है इस क्षेत्र की सफाई दुकानें खुलने से पहले होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक और सफाई सुपरवाईजर को कार्य में सुधार लाने निर्देशित किये। इस दौरान उन्होंने सब्जी, मछली.मटन मार्केेट के अंदर का निरीक्षण किया यहॉ व्याप्त गंदगी के लिए नाराजगी व्यक्त किये। आयुक्त के निर्देश पर तत्काल दो टैंकर मंगा कर मछली, मटन, मुर्गा मार्केट की पानी से धुलाई कराकर ब्लीचिंग, चूना और फिनाईल का छिडक़ाव कराया गया।

उन्होंने मछली, मटन मुर्गा मार्केट के अंदर अच्छे से नियमिति सफाई कराने कहा साथ ही प्रत्येक पखवाड़े में पानी से धुलाई करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित कर कहा कामगारों से ठीक तरह से काम लें, उनके काम पर निगरानी रखें। काम करने के बाद ही उन्हें पूरी उपस्थिति देवे अन्यथा अनुपस्थिति लगायें।

Related Articles

Back to top button