पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने घर पर धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने घर पर धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी
कांकेर:-शिक्षा का एक उद्देश्य विकसित होती हुये सभ्यता एवं संस्कृति को आगे ले जाना भी है, जिससे सामाज में प्रेम, एकता एवं सुख समृद्धि स्थापित हो । इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पैराडाइज हायर सेकेन्ड्री स्कूल के सैकड़ो बच्चो द्वारा देर शाम तक उनके घर पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुये भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस संकट की परिस्थितियों में सत्य एवं न्याय का साथ देते हुये सयंम के साथ समाज के उत्थान में रत रहते हुये प्रसन्न एवं आनंदमय जीवन जीने के भगवान श्रीकृष्ण के संदेश को बच्चों ने विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली ।
पैराडाईज स्कूल के बच्चों ने अपने घर पर ड्राइंग एक्टीविटी में द्विवयानी साहू, मलिहा बानो, रोहन, झरना यादव, रंगोली में मोनिषा पिद्दा, भूमिका देवांगन, मृणालिनी रेड्डी द्वियांश यादव, धैर्य मिश्रा, कोहिना, झरना शार्दुल, लिषा सलाम मटका सजाओ एक्टीविटी में काव्या ठक्कर, आवनी रजक, बांसुरी सजावट में भावेश यादव, कृष्ण झूला सजावट में द्वियांश यादव, हर्षिता ठक्कर, थाल सजावट में सेजल पिद्दा, वैभवी राजपूत चित्रकला में झरना यादव, रोहन रजक, विद्यारानी साहू, कृष्ण रूप में अनंत दुबे, शिद्धार्थ गुप्ता, अमित्रजीत, अभिषेक, अपेक्षा राधा रूप में आवनी रजक, भाव्या मरकाम, मृणलिनी रेड्डी आदि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों मे अपने घर से भाग लेकर अपनी प्रचीन सांस्कृतिक धरोहर एवं परंपराओ के साथ भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र एवं गीता के ज्ञान को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और भगवान श्री कृष्ण के संदेश को अपने परिवार एवं समाज के लिये प्रेरणा स्त्रोत बनाया ।
पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य रश्मि रजक एवं शिक्षको द्वारा बच्चों को उनके घर पर विभिन्न गतिविधियों कराकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के महापर्व पर समाज को एकता एवं शांति का संदेश दिया ।