छत्तीसगढ़

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न
कांकेर-मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग का ब्लॉक स्तरीय बैठक ग्राम खैरखेड़ा के पर्रो बूम गोटूल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश मंडावी, जिला अध्यक्ष योगेश नरेटी, गोंड़वाना समन्वय समिति ब्लॉक चारामा उपाध्यक्ष शिव तुमरेटी, गोंड़वाना युवा प्रभाग अध्यक्ष पवन नेताम के अध्यक्षता में रखी गई।
जिलाउपाध्यक्ष- तेज सिंग जुर्री, जिला संगठन मंत्री- अश्वन कुंजाम, देवेंद्र मंडावी,मीडिया प्रभारी-दीपक जुर्री, प्रवक्ता- मुकेश जुर्री, महासचिव- दिनेश्वरी सलाम सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला कांकेर के उपस्थित में चारामा ब्लॉक के आदिवासी युवाओं को संगठित करने व अन्य सामाजिक हितों के मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमे सर्वप्रथम गोंड़वाना समाज के क्षेत्रीय संरक्षक सगत जुर्री, मुड़ाक्षेत्र विष्णु जुर्री, मुड़ाक्षेत्र बिनु कांगे, मुड़ाक्षेत्र हीरा सिंग कोला द्वारा सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया उपस्थित सदस्यों द्वारा ब्लॉक स्तरीय सर्व सहमति से युवा प्रभाग का गठन किया गया साथ ही पदाधिकारियों को प्रमुख सियानो द्वारा वन अधिकार मान्यता कानून 2006 के किताब वितरण किया गया , पदाधिकारी के रूप में ब्लाक चारामा का अध्यक्ष- सुरेंद्र जुर्री, उपाध्यक्ष-निकेश दुग्गा, मोहित भुआर्य, खिलेश तेता,पिंकी नेताम, सचिव- कामेश्वर नेताम, सहसचिव- चन्द्रभान जुर्री,चन्द्र शेखर कोमरा,परमेश्वर कांगे,डोमेश्वरी कुंजाम,घासी जुर्री,कमलेश सलाम,जयता कुंजाम,कोषाध्यक्ष- गजेंद्र तेता, संगठन मंत्री- भरत लाल बारला,बीरेंद्र टेकाम,बीरेंद्र कोला,चांदनी जुर्री,रेणुका कांगे,प्रवक्ता- सुबोधकांत सूर्यवंशी, राकेश दर्रो,मिडिया प्रभारी- श्रवण ध्रुव,धर्मेंद्र भास्कर,संरक्षक- ति. पवन नेताम गोंड़वाना समाज ब्लाक अध्यक्ष चारामा एवं सलाहकार- समस्त 10 मुड़ा क्षेत्र के सभी मुड़ादार को बनाया गया। बांकी रिक्त पदों की गठन आगामी बैठक में होनी है।

Related Articles

Back to top button