अपराधछत्तीसगढ़

Kondagaon Police: मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल एवं अन्य सामग्री बरामद

कोंडागांव 13 अगस्त। कोंडागांव जिले के थाना केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अरण्डी बकानभाटा बांधा चौक स्थित प्रज्ञा मोबाईल दुकान में दिनांक 06.08.2020 को मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दुकान के छत के सीट को निकाल कर दुकान अंदर घुस दुकान में रखे मोबाईल फोन एवं अन्य एसेसरिज एवं नगदी रकम 10,000 रूपये चोरी होने की सूचना मोबाइल दुकान के संचालक सुकेश मरकाम पिता सोनसिंह मरकाम निवासी अरण्डी के द्वारा केशकाल थाना में दी गई थी। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध क्रमांक 80/2020 धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव सिद्वार्थ तिवारी ने गंभीरता से लेते हुये अति. पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अमित पटेल के पर्यवेक्षण में अज्ञात मोबाईल चोर की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी केशकाल के नेतृत्व टीम तैयार किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी भीमसेन यादव एवं टीम द्वारा ग्राम बेलगांव संदेहियो के बारे में पता चलने पर तत्काल पहुंचकर (1) ललित सलाम, पिता धनीराम सलाम, जाति गोंड़, उम्र 24 वर्ष, निवासी बेलगांव (2) राकेश दर्रो, पिता पुरन दर्रो, जाति गोंड़ उम्र 21वर्ष, निवासी नयापारा बेलगांव (3) रमेश नाग, पिता प्रसाद नाग, जाति गोड़, उम्र 20 वर्ष, निवासी बेलगांव (4) सुमन मण्डावी, पिता सुखराम मण्डावी, जाति गोड़, उम्र 22वर्ष निवासी ग्राम सुकबेड़ा जिला कोण्डागांव इन सभी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी करना कबूल किया गया। आरोपीयों से चोरी किये गये 08 नग मोबाईल एवं अन्य एसेसरिज कुल किमती करीबन 60,000 रूपया को जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केशकाल भीमसेन यादव उपनिरीक्षक जितेन्द्र नंदे, आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव, शोभराज मण्डावी, महिला आरक्षक विमला मण्डावी तथा सायबर सेल के अजय श्रीवास्तव व लुभन भंडारी का सराहनीय भूमिका रही।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button