इस्पात भवन में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन एस श्रीनिवास राव, इलेक्ट्रिशियन एवं उनकी छोटी सी टीम विगत 25 वर्षों से इस्पात भवन में बिना किसी रूकावट के बिजली आपूर्ति और कनेक्शन के कार्य को निर्बाध रूप से संपादित करने में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रही है। विदित हो कि महाप्रबंधक नगर विद्युत अभियाँत्रिकी विभाग-टीईईडी दिनेश कुमार एवं वरिष्ठ प्रबंधक नगर सेवाएँ विभाग ए के साहू, इलेक्ट्रिक टेक्नीशियनों को नेतृत्व व मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। यह एक कुशल इलेक्ट्रिकल टीम है, जो इस्पात भवन और टीडीएस-1 के संबंधित क्षेत्रों के अलावा अग्निशमन सेवाएँ, जनसम्पर्क विभाग, सीआईएसएफ-बैरक, डिस्पोजल स्टोर और सीईजेड क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन से संबंधित आपूर्ति एवं मेंटेनेंस के कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है।
इस टीम में एस श्रीनिवास राव सहित 4 सदस्य सर्वश्री
भागवत सोनी, टी एस ठाकुर एवं आर बालकृष्णा सब-स्टेशन से अंतिम छोर तक विद्युत आपूर्ति की जाँच करना, तारों को फिर से कसना, निकाले अथवा जले हुए विद्युतीय स्पेयर्स को बदलना, किसी भी समय शिकायतों की निगरानी करना या समानांतर कनेक्शनों को क्रम में रखना जैसे कार्य इन क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार संपादित करते आ रहे हैं। श्री श्रीनिवास बताते हैं कि शट्डाउन के कार्य को काम के घंटों के बाद या रविवार को किया संपादित किया जाता है, ताकि दैनिक कार्य प्रभावित न हो। किसी भी दिन चाहे वो त्योहारों के दिन हो, बिजली के कार्य को तत्काल सम्पन्न करना आवश्यक है। हमारे साथी कर्मचारी निरंतर सेवाएं प्रदान करते हैं और हमेशा तुरंत बुलावे पर कार्य हेतु उपस्थित होते हैं।