खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
दुर्ग। प्रधानमंत्री भारत शक्ति पुरस्कार के लिए ऐसे मेधावी बच्चें जिन्होंने नवाचार, शिक्षा संबंधित विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल किया हो, वे भारत शासन के विभागीय पोर्टल द्धह्लह्लश्च://ठ्ठष्ड्ड-2ष्स्र.द्दश1.द्बठ्ठ/ में सीधे आवेदन करते हुए संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग दुर्ग में आवेदन करने की सूचना प्रस्तुत कर सकते हैं।