खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम में सुबह 8 बजे महापौर बाकलीवाल करेगे ध्वाजारोहण

एमआईसी प्रभारी और वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड के स्कूलों में फहरायेंगे झंडा

दुर्ग! 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस समारोह नगर पालिक निगम दुर्ग में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। माननीय महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम मुख्यालय में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोण कार्यक्रम में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, महापौर परिषद के समस्त प्रभारीगण, पार्षदगण और निगम के अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहेगें। नगर निगम के समस्त एमआईसी प्रभारी, पार्षदगण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के शासकीय स्कूलों, भवनों, आदि में प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण कर मुख्य कार्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित होगें। निगम आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा को निर्धारित समय शाम 6.00 बजे उतरवाने की व्यवस्था रखेगें।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमआईसी प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी सामान्य प्रशासन प्रभारी, शा0प्रा0शाला मिडिल स्कूल कातुलबोर्ड में झण्डा फहरायेंगी। इसी तरह से नेहरु प्राथमिक शाला तकिया पारा में  अब्दुल गनी लोक कर्म प्रभारी, निगम के जलगृह विभाग और महर्षि दयानंद प्राथ0शाला में संजय कोहले जलकार्य प्रभारी, मोहन साहू बालमंदिर गंजपारा में ऋषभ जैन प्रभारी राजस्व विभाग, तितुरडी प्राथ0शाला सिकोला भाठा में शंकर सिंह ठाकुर गरीबी उपशमन प्रभारी, प्राथ0शाला उरला दुर्ग में महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, महात्मा गांधी स्कूल एवं तिलक प्राथ0शाला दुर्ग में शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह  भाटिया, सुभाष प्राथ0शाला दुर्ग में पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, चंद्रशेखर आजाद उ0मा0शाला दुर्ग में पार्षद मनीष साहू, श्रीराम विद्यामंदिर दुर्ग में श्रीमती चमेली साहू, गयाबाई प्राथ0शाला गयानगर में श्रीमती सत्यवती विजयंत पटेल, विवेकानंद प्राथ0शाला में विजयेन्द्र भारद्वाज, मोतीलाल नेहरु प्राथ0शाला शंकर नगर में चन्द्रशेखर चंद्राकर, प्राथ0शाला करहीडीह में श्रीमती उषा ठाकुर, शास0नवीन प्राथ0शाला सिकोला बस्ती में  खिलावन मटियारा, शा0नवीन प्राथ0शाला शक्ति नगर ममें देवनारायण चंद्राकर, प्राथ0शालाकैलाश नगर में कांशीराम रात्रे, जोन कार्यालय आदित्य नगर में अमित कुमार देवांगन, तितुरडीह प्राथ0शाला दुर्ग में अरुण सिंह, मालवीय नगर प्राथ0शाला दुर्ग में श्रीमती मीना सिंह, मॉ बम्लेश्वरी आमदी मंदिर में नरेश तेजवानी, गौरव स्थल मेन्नोनाईट चर्च के सामने ओमप्रकाश सेन, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद प्राथ0शाला में श्रीमती बबीता यादव, सरदार पटेल प्राथ0शाला में मदन जैन, बजरंग नगर प्राथ0शाला में कमल देवांगन, सेंट्रल लायब्रेरी नगर निगम दुर्ग में सुश्री नीता जैन,  त्रिलोकचन बाल मंदिर केलाबाड़ी में श्रीमती नजहत परवीन, प्राथ0शाला कसारीडीह में प्रकाश जोशी, नवीन प्राथ0शाला पदमनाभपुर में श्रीमती हेमा शर्मा, पदमनाभपुर वाचनालय एलआईजी ग्राउण्ड में श्रीमती कमला शर्मा, गुरुनानक शा0 प्राथ0 शाला रायपुरनाका में श्रीमती कविता तांडी, बोरसी भाठा प्राथ0शाला में ज्ञानदास बंजारे, जोन कार्यालय बोरसी में श्रीमती पे्रमलता पोषण साहू, प्राथ0शाला बोरसी में श्रीमती गायत्री साहू, प्राथ0शाला पोटिया में अजय वर्मा, प्राथ0शाला पुलगांव में श्रीमती हेमेश्वरी निषाद, प्राथ0शाला बघेरा में श्रीमती कुमारी राकेश भारती साहू, प्राथ0शाला कातुलबोर्ड में शिवेन्द्र परिहार द्वारा प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण कर मुख्यकार्यालय कार्यक्रम में उपस्थित होगें। इसके अलवा शेष वार्ड जनप्रतिनिधिगण नगर निगम मुख्य कार्यालय के ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें।

Related Articles

Back to top button