छत्तीसगढ़
तारेगांव (जँ) में लगातार बारिश से नीचे रास्ते पर चट्टान गिरने से दलदली रास्ता बंद फंसी पड़ी है कई गाड़िया

जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला
बोड़ला (सबका संदेश):मंगलवार के दिन तरेंगाव जंगल वनांचल क्षेत्र में लगातार बारिश होने की वजह से तरेंगाव जंगल से 3 किलोमीटर दूर ग्राम कोटनापानी से दलदली जाने वाले रास्ते मे पहाड़ के कई बड़े-बड़े चट्टान भारी बारिश से चट्टानों से अलग अलग होकर नीचे रास्ते पर आकर गिर गया है ।जिससे आवागन में गाड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई-कई घण्टो से गाड़िया फंसा पड़ा हुआ है। दलदली रास्ता पूरा जाम हो गया है रास्ते मे कई-कई ट्रक ,ट्रेक्टर और बाइक वाले फँसे हुए है जिससे उनको भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है ।