छत्तीसगढ़

मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास -प्रमोद शर्मा

*मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास -प्रमोद शर्मा**आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम देवरी में बलौदाबाजार के युवा यशस्वी माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम देवरी पहुंचकर सामुदायिक भवन (आदिवासी )का लोकापर्ण किये एवं मुख्य मार्ग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिये सी सी रोड लागत राशि 5 लाख 20 हजार का भूमिपूजन किये एवं वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने बचने तथा सावधानी बरतने के लिये शासन के द्वारा बताए गए दिशा निर्देश का पालन करने का सुझाव दिया व मास्क का वितरण किये इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी अध्यक्षता श्री रमेश वारके जी न्यूविको प्लांट मैनेजर सोनाडीह विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमति सुमन योगेश वर्मा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार श्रीमती धनेस्वरी मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु ध्रुव जी जनपद सदस्य श्री सुरेन्द्र साहू निज सचिव विधायक जी श्रीमती अमरीका पाल जी पूर्व सरपंच श्री जनक राम नेताम आदिवासी नेता भूतपूर्व सरपंच श्री विक्रम शर्मा एवं समस्त ग्राम वासी कार्यक्रम सम्मलित हुए व आभार प्रकट किये – (ज्योतिष कुमार सबका संदेश डॉट कॉम)*

Related Articles

Back to top button