छत्तीसगढ़

कार्मिक संपदा प्रपत्र अद्यतन नहीं होने पर अगस्त माह का वेतन रोका जाएगा,।

कार्मिक संपदा प्रपत्र अद्यतन नहीं होने पर अगस्त माह का वेतन रोका जाएगा,। अजय शर्मा जिला रिपोर्टर

जांजगीर चांपा, 11 अगस्त, 2020/ जिला कोषालय अधिकारी जांजगीर-चांपा ने बताया कि जिले के जिन अधिकारियों, कर्मचारियो द्वारा माह अगस्त में 15 अगस्त तक कार्मिक संपदा प्रपत्र में अद्यतन जानकारी भरकर प्रस्तुत नहीं किया जाएगा, उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। जिन कर्मचारियों का कार्मिक सम्पदा का डाटा अपडेट नही हुआ है उनके वेतन रोके जाने हेतु कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने निर्देश दिया है। जिला कोषालय अधिकारी ने कहा है कि जिन कर्मचारियों का डाटा तय 15 अगस्त के बाद अपडेट होगा, संबंधित आहरण, संवितरण अधिकारी उनकी लिखित सूचना कोषालय जांजगीर मे प्रेषित करेंगे। ताकि उनका वेतन देयक तैयार किया जा सके ।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे,
जांजगीर-चांपा, 11 अगस्त, 2020/ छत्तीसगढ़ सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री श्री गुरु रूद कुमार जांजगीर जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वे 15 अगस्त को सुबह 9 बजे स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजा रोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे।

Related Articles

Back to top button