बोड़ला ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फ़ी घाटी में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्द्धन अभियान के तहत आयुष काढ़ा चूर्ण का महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया वितरण

जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोड़ला/चिल्फ़ीघाटी (सबका संदेश):बोड़ला ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फ़ी घाटी में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्द्धन अभियान के तहत आयुष काढ़ा चूर्ण का महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वितरण किया गया आपको ज्ञात हो कि आयुष काढ़ाचूर्ण का वितरण कार्यक्रम आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित व स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी मार्गदर्शन में आयुध काढ़ा चूर्ण से रोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ती है । इसका सेवन सुबह शाम अवश्य करें सेवन विधि : – प्रत्येक व्यक्ति को 3 ग्राम चूर्ण 150 मिली लीटर पानी में उबालना है जिस तरह चाय बनाई जाती है । स्वाद हेतु गुड़ या द्राक्षा ( किसमिस ) डालकर व नींबू के रस की दो – चार बूंद भी डालकर गर्म – गर्म पीना ही लाभकारी है । काढ़ा का सेवन नाश्ते के पहले सुबह व भोजन के पहले शाम को लेना अच्छा है । जिसमें आस पास के लोगों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे !नोट : – मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति गुड़ का सेवन न करें । चार औषधीय जड़ी बूटीयों से तैयार किया गया है 1. तुलसी के पत्ते : 4 भाग 2. दाल चीनी का तना : 2 भाग 3. सुंठी ( सोंठ ) प्रकंद : 2 भाग 4. कालीमिर्च फल : 1 भाग ” औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ जीवन की पहचान ” दूरहिया – दूरहिया रहना है , फिजिकल डिस्टेसिंग के पालन करना है । घलौ मास्क पहिर के बहिर निकलना हे , अउ हाथ बनै साबुन से धोना है ।।