सर्व आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, निकाली बाइक रैली, बांटे मास्क व सेनेटाइजर
केशकाल। केशकाल बोरगांव रावणभाटा स्थल में आज विश्व आदिवासी दिवस महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जन की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। तीर-धनुष, भाले लेकर सभी आदिवासी माधुरी नृत्य के साथ आतिशबाजी करते हुए आदिवासी दिवस की खुशियां मनाई। साथ ही आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा पौधारोपण कर नगर में बाइक रैली निकाल कर बस स्टैंड परिसर में लोगों को मास्क व सैनेटाइजर भी बांटा गया।
आदिवासी युवा छात्र संगठन द्वारा निकाली गयी बाइक रैली
कार्यक्रम के बाद विश्व आदिवासी दिवस की खुशी जाहिर करते हुए समाज के युवाओं व आदिवासी युवा छात्र संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष सरानन्द नेताम के नेतृत्व में नगर में बाइक रैली निकाली गयी। उक्त बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विश्रामपुरी चौक से वापस सभा स्थल पहुचीं, रैली आदिवासी भाइयो ने ‘एक तीर एक कमान सभी आदिवासी भाई एक समान’ का नारा भी लगाया।
जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने पौधरोपण कर बांटा मास्क व सेनेटाइजर
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल के द्वारा गोंडवाना भवन परिसर में पौधरोपण किया गया व बाइक रैली के दौरान बस स्टैंड परिसर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क व सैनेटाइजर भी बांटा गया।
रैली के पश्चात आम सभा में सभी आदिवासी प्रमुखों ने सभा को सम्बोधित किया और आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करने की बात कहते हुए खेती शिक्षा व समाज के नीति नियम को बनाये रखने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। समाज के बदलाव के लिए जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने बताया कि समाज मे बदलाव क्यो नही है क्योंकि की आज गरीब के हिम्मत नही है मध्यम वर्ग के लोगो को समाज के लिए ज्यादा समय नहीं मिल और अमीर लोगो को जरूरत नही है। जिसके कारण आज समाज पीछे है। हम सब को मिल कर चलना होगा तभी समाज का विकास होगा। साथ ही नेताम ने कहा कि 9 अगस्त को पूरी दुनिया आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है भाषा संस्कृति ,धार्मिक,वेषभूषा में हमारा समाज एक अलग पहचान बनाया है जो आदिकाल से चलता आ रहा है इस लिए आरक्षण हमे प्राप्त है इसे हम सब को बनाये रखना है तदुपरांत आदिवासी समाज को शिक्षित बनाए रखने व बच्चों के भविष्य के लिए शपथ भी ली है।
http://sabkasandesh.com/archives/70903
http://sabkasandesh.com/archives/70897
http://sabkasandesh.com/archives/70900