जिला बेमेतरा थाना नांदघाट चौकी मारो पुलिस की कार्यवाही – नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

जिला बेमेतरा थाना नांदघाट चौकी मारो पुलिस की कार्यवाही – नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार…
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
दिनांक 03.08.2020 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 02.08.2020 को रात्रि करीबन 12.30 बजे आरोपी चंद्रकांत वर्मा द्वारा दिवाल फांदकर घर अंदर घुसकर नाबालिक पीडिता का मुह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने कि रिपोर्ट पर थाना नांदघाट चौकी मारो में अपराध सदर धारा 450,376, भादवि 4,6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन के द्वारा चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप एवं चौकी स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर चौकी मारो प्रभारी एवं चौकी स्टाफ द्वारा विवेचना आरोपी पतासाजी के दौरान जरिये मुखबिर कि सूचना पर दिनांक 09.08.2020 को आरोपी चंद्रकांत ऊर्फ लाला वर्मा उम्र 24 साल को पकडा गया। आरोपी चंद्रकांत वर्मा से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी ने पीडिता को अनुसूचित जाति वर्ग की होना जानते हुए भी दुष्कर्म किया। प्रकरण में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (v) जोडी गई है। आरोपी चंद्रकांत ऊर्फ लाला वर्मा पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 24 साल चौकी मारो थाना नांदघाट क्षेत्र का रहने वाला है जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 10.08.2020 को माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप, एवं प्र. आर. मोहित चेलक, प्र. आर. अरविंद शर्मा आर. रविन्द्र तिवारी, आर. रामेश्वर मांडले, आर. राजकुमार भास्कर, आर. लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे, आर. विक्रम सिंह, आर. जगन्नाथ साहू, आर. मनोज यादव, राजतिलक हिरवानी एवं अन्य चौकी स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग 9098647395