जबरिया आरोप लगाया जा रहा जो कि उचित नही – मनीष श्रीवास्तव
कोण्डागांव-कनेरा रोड़ में चार दिन पहले हुए एक मारपीट के मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा है कि, उन्होंने और उनके बेटे न किसीे भी प्रकार की कोई मारपीट नही की है, बल्कि कनेरा रोड़ पर हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान वहॉ से गुजर रहे मेरे बेटे के साथ वहॉ पहले से ही मौजूद वर्मा परिवार के सदस्यों द्वारा जबरिया उलझ जाने के बाद जब मुझे इसकी सूचना लगी तो मैं भी मौके पर पहुंचा और देखा कि नेहा वर्मा व उसका भाई मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसे मैने छुड़वाने का प्रयास किया था। मेरे व मेरे बेटे के द्वारा कोई मारपीट नहीं गई हैं ओर नेहा के भाई के सिर पर जो चोट आई है वो पास ही रखे हुए गिट्टी के ढेर पर उल्टा गिरने की वजह से आई हैं क्योंकि उसके सिर पर जो चोट के निशान पाये गए हैं वो अलग अलग जगह है उससे समझ मे आ रहा है । कोई मारपीट नही हुई फिर भी नेहा वर्मा व उसके भाई के द्वारा जबरिया मनीष श्रीवास्तव ओर उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया हैं । इस मामले की तह तक जाने के लिये हमे कुछ लोगों और मोहल्ले वासियों से बात करने पर पता चला है कि नेहा वर्मा अपनी वर्दी का रॉब दिखाकर कई बार लोगो से उलझती रहती है बहरहाल पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है , पुलिस द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही हैं जो भी सच है वो सामने आ जाएगा।