छत्तीसगढ़
विश्व आदवासी दिवस मरवाही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा

विश्व आदवासी दिवस मरवाही
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
विश्व आदवासी दिवस मरवाही को सौगातों की झड़ी!
युवा कांग्रेस नेता
अभिनव उपाध्याय (डिंपू)
नवसृजित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा एवम वर्षों पुरानी सड़को के निर्माण की घोषणा के साथ साथ इस आदिवासी जिले मे अंग्रेजी माध्यम की स्कूल की स्वीकृति देने से निश्चित ही यहां के लोगों को लाभ मिलेगा एवम यह नया जिला विकास की नई गाथा लिखेगा माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस जिले की निरन्तर विकास की हर मांग को पूरा किये जाने का आस्वासन भी यहां के जन प्रतिनिधियों को दिया गया मरवाही की जनता हमेशा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का एवम यहां के प्रभारी मंत्री आदरणीय जयसिंह अग्रवाल जी की ऋणी रहेगी।