Uncategorized

कम्युनिटी हाल बनने से होगा, लोगों को फ़ायदा : बलदेव बलोरिया

कम्युनिटी हाल बनने से होगा, लोगों को फ़ायदा : बलदेव बलोरिया

जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के गंग्याल वार्ड नंबर 56 के राम लीला ग्राउंड में कम्युनिटी हाल के लेंटर डलवाने का कार्य शुरू करवाया। चेयरमैन बलोरिया ने कहा कि इस स्थान पर 50 साल पहले राम लीला होती थी जो कि अब समय के साथ व लोगों की रुचि कम होने के साथ नहीं हो रही थी जबकि इस भूमि पर अवैध कब्जा करने की भी तैयारी कुछ लोग कर रहे थे जबकि सर्वप्रथम हमने इस भूमि को संरक्षित किया और अतिक्रमणकारियों से बचाया ताकि जहां पर लोगों की भलाई के लिए कुछ कार्य किया जा सकें। फिर लोग लंबे समय से इस भूमि पर कम्युनिटी हाल बनाने की मांग कर रहे थे जिसे लेकर सरकार से फंड को मंज़ूर करवाया और आज इस स्थान पर अब कम्युनिटी हाल के निर्माण को लेकर उसके लेंटर को डालने का कार्य शुरू किया गया हैं। जो लोगों की लंबित मांग को पूरा करता हैं। इस हाल से आसपास के लोगों व क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा लोग अपने छोटे बड़े समारोह यहां पर कर पाएंगे। बलोरिया ने कहा कि वह समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के लोगों के सामने आ रही समस्याओं के निवारण की दिशा में काम कर रहे हैं और यह वास्तव में उनके लिए संतोष की बात है कि वह किसी प्रकार का विस्तार करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए एक राशि निर्धारित की गई है, लेकिन जरूरत पडऩे पर कम्युनिटी हॉल के काम को पूरा करने के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिनिधि चुने जाने के बाद, वह हमेशा समाज के कल्याण के लिए ही कार्य करने में जुटे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान देने के साथ लोगों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला, जो देश में परिदृश्य को बदल देगी और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेगी। वहीं दूसरी और स्थानीय लोगों ने बलोरिया का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण वर्मा, रंजीत सिंह, सतीश कुमार, सुरजीत कुमार, भानू प्रताप सिंह, मुलख राज, अभिनंदन शर्मा, राजेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, बलवान सिंह व ओमनाथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button