भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर बगीचा युवा कांग्रेस ने किया शपथ ग्रहण

भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस पर बगीचा युवा कांग्रेस ने किया शपथ ग्रहण
जशपुर – आज 9 अगस्त को भारतीय युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस बगीचा युवा कांग्रेस के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस के द्वारा जारी शपथ पत्र को सभी युवाओं ने पढ़कर संकल्प लिया.
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानन्द दास महंत ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश मे तेजी से बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिससे देश के युवा साथी केन्द्र सरकार से काफी नाराज हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रही. देश के सभी राज्यो में फैले कोरोना वायरस जैसे महामारी में भी देश की भोली भाली जनता से लूट रही है. केंद्र सरकार लगातार सभी वस्तुओं के दामो में वृद्धि कर रही है जिससे जनता त्रस्त है. ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानंद दास ने केंद्र सरकार के ऊपर सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी जनता के पैसों से प्रत्येक जिले में बीजेपी कार्यालय करोड़ो रूपये का बनवा रही जो बड़े घोटाले से कम नही है.
इस अवसर पर युवा काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानंद दास महंत,जनपद पंचायत सभापति आशिका कुजूर,आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डेविड जेसन लकड़ा, आदिवासी कांग्रेस जिला महामंत्री रोहिताश्व भगत,कपिल दास,मुकेश खूंटियां,मुकेश श्रीवास, भानु सिंह, विकाश दास,विवेक,बोधन,मिथलेश यादव,छात्रमोहन यादव,दीपक यादव,स्मृति,रूपल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.