खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बारिश में भी स्वच्छता के सिपाही कर रहे सफाई का कार्य

भिलाई / स्वच्छता अभियान टीम का लगातार 118 सप्ताह से प्रति रविवार को सुबह 7:00 बजे से 9:00 के बीच सफाई का कार्य करता है, इसी कड़ी में आज पारिजात तालपुरी भिलाई क्षेत्र में स्वच्छता के सिपाही साफ सफाई के साथ कटीले वृक्षों को कटिंग करते हुए रास्ता सुगम और सुविधा युक्त बनाने का कार्य किया साथ ही सड़क के किनारे जंगली घास की छिलाई भी की गई, वही बच्चों के खेलने के लिए विकसित किया गए पार्क में भी स्वच्छता कार्य करते हुए नजर आए, सुबह से हल्की हल्की बारिश होने के बावजूद भी अपने मिशन को जारी रखे हुए है, जो सराहनीय होने के साथ साथ ही मानव समाज को एक संदेश भी देते दिखाई दे रहे है कि अगर स्वस्थ रहना है तो अपने आसपास स्वच्छता रखे, और स्वच्छता में सहयोगी बने ! इस स्वच्छता अभियान की टीम में  प्रेमचंद साहू, अस्वनी साहू, रमेश शिववंसी, भुवन साहू, विसेसर कुलदीप, बाबुल दास, संजय पत्रों,समीर तांडी, जनक यादव,सोनू समसम, समीर तांडी, हेमंत पटेल, अमन दीप सोढ़ी, पेनुक नेताम,राजेद्र रजक, पारस नाथ भुआर्य, अमर मानिकपुरी, हर्षदेव साहू, देवेश साहू,छत्रपाल साहू, हिराशंकर साहू और राजू ऊके आदि शामिल है ।

Related Articles

Back to top button