छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बारह वार्डो में चला विशेष सामूहिक सफाई अभियान

उरला काई तालाब के अलावा पोटिया बड़े नाला से निकाला गया कचरा

दुर्ग! बोरसी विद्युत नगर से होकर विवेकानंद नगर होते हुये मितान चौक से पोटिया में जाकर मिलने वाले नाला में आज निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला अपने नियमित काम करने के बाद वार्ड 53 पोटियाकला बोरसी रोड नाला में विशेष सामूहिक सफाई अभियान चलाया। यहॉ पर 10 लेबरों को लगाकर नाला मोड़ भाग से कचरा बाहर निकाले। बारिश के दौरान इस जगह पर विवेकानंद नगर में घरों के अंदर पानी भरने की समस्या जो जाती है। नाला में निरंतर पानी का बहाव और मिट्टी जमने के कारण यह स्थिति निर्मित होती है। आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देशानुसार इस प्रकार के नाला जहॉ पानी का बहाव अधिक रहता है और मिट्टी कचरा आदि जमने की संभावना अधिक होती है एैसे जगहों पर सामूहिक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वार्डो में विशेष सामूहिक सफाई अभियान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवालए स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंगए राजेन्द्र सराटेए दरोगा राजू सिंहए सुरेश भारत के मार्गदर्शन में पूरा किया गया।

अभियान में अमले ने किया निदान 1100 की शिकायत का निराकरण

वार्ड 52 बोरसी स्थित गणपति बिहार कालोनी के पास सफाई संबंधी शिकायत सुरेन्द्र कुमार साहू द्वारा निदान 1100 में किया गया था आयुक्त के निर्देशानुसार निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने विशेष सामूहिक सफाई अभियान के अंतर्गत उक्त स्थल की साफ.सफाई कर कचरा उठाये एवं ब्लीचिंग चूना पाउडर का छिडक़ाव किया गया। इसी प्रकार वार्ड 52 बोरसी सुन्दर नगर के निवासी जी0पी0 साहू द्वारा निदान 1100 में शिकायत के अनुसार कदम प्लाजा के पास नाली और सडक़ की सफाई कर चूना, ब्लीचिंग का छिडक़ाव कर सफाई की गई। इसके अलावा उरला वार्ड 58 में स्थित काई तालाब का पानी कम होने लगा है तालाब का निस्तारी यहॉ के स्थायी निवासी करते हैं इसके देखते हुये इस क्षेत्र के निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा 6 लेबरों को लगाकर तालाब की सफाई करायी गयी कचरा बाहर निकाला गया। तालाब की स्वच्छता के लिएतालाब किनारे चूना और ब्लीचिंग का छिडक़ाव किया गया।

Related Articles

Back to top button