छत्तीसगढ़

ABVP ने भिम्भौरी में किए नवीन महाविद्यालय की माँग..

छत्तीसगढ़ बेेमेतरा :-  बेमेतरा जिले के बेरला विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम भिम्भौरी जो कि एक विकास सील कस्बा है आसपास के 40_50 गाँव निर्भर करते हैं हाल ही में मान. मुख्यमंत्री द्वारा उप विकासखंड बनाने की घोषणा किए है इस क्षेत्र में 9 हायर सेकंडरी स्कूल स्थित है वर्तमान समय में यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु 20-25 किलोमिटर दूरी तय कर बेरला आना पड़ता है जिससे बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है यहां तक कि उक्त क्षेत्र के कुछ गाँव में सार्वजनिक यातायात के साधन तक उपलब्ध नहीं है उक्त समस्याओं को देखते हुए शनिवार को बेरला इकाई के ABVP द्वारा सभी विषय को अवगत करए हुए बेरला महाविद्यालय के प्रचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ABVP के द्वारा स्नातक महाविद्यालय के मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया । उक्त विषय को रखते हुए विधार्थी को हो रहे समश्याओ और महाविद्यालय में प्रवेश हेतु भटकने की आवश्यकता न हो समय का सदुपयोग के साथ महाविद्यालय आने के लिए लंबी दूरी तय न करना पड़े । जिसमे मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दुर्ग के विभाग सहसंयोजक मनोज वैष्णव, नगरमंत्री तेजेश्वर सिन्हा, सह मंत्री किशन, साहू जतिन पाटिल. डोमन साहू, युगल साहू उपस्थित रहे ।

सबका संदेश ब्यूरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button