सौ से अधिक लोगों के भोजन वाले कार्यक्रम की निगम को देनी होगी जानकारी
टेन्ट हाउस के संचालक मिले निगम आयुक्त से
भिलाई। शहर में आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रम अथवा अन्य समारोह जिसमें 100 से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था किया जा रहा हो तो इसकी सूचना निगम को देकर समारोह से निकलने वाले सुखा एवं गीला कचरा को अलग-अलग एकत्र कर निगम की गाड़ी को सौंपना होगा, शहर की सफाई की जिम्मेदारी हर नागरिक की है।
उक्त बातें आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने उनसे मिलने आये टेन्ट हाउस संचालक संघ के पदाधिकारियों से कहा उन्होने कि नगर में आयोजित होने वाले शादी समारोह के बाद निकलने वाले प्लास्टिक बॉटल, बचा हुआ खाना बेतरतीब रुप से नाली या खुले मे फेंक देते हैं। जो मवेशी के साथ पर्यावरण के लिए नुकसान दायक है, तथा शहर भी गंदा दिखता है। इसलिए आवश्यक है कि आप लोग कहीं भी कार्यक्रम के लिए टेन्ट लगाते हैं तो उसकी लिखित सूचना निगम के जोन या मुख्य कार्यालय में अवश्य दें ताकि कार्यक्रम के दूसरे दिन निगम की गाड़ी कचरा को उड़ा ले।
आयुक्त ने संघ के पदाधिकारियों से यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुखा और गीला कचरा को अलग-अलग एकत्र करने के लिए डस्टबीन की पर्याप्त व्यवस्था रखें।