जन्मदिन पर कोरोना काल की वजह से बधाई संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से स्वीकार करेंगे- मोतीलाल

रायपुर/ छगन साहू /अखिल भारतीय साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है वही मोतीलाल साहू ने इस अवसर पर कोरोना काल में बधाई संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से स्वीकार करने की बात कही है 9 अगस्त को अपने जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोतीलाल साहू ने प्रदेश भर के सभी स्नेही जनों के बधाई व शुभकामनाएं को स्वीकार करते हुए उनसे मिले आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया है साथ ही सभी समर्थकों व प्रशंसकों तथा सामाजिक भाइयों व बहनों से निवेदन किया है कि कोरोना काल में अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई व शुभकामना संदेश सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से ही भेंट करें जिसे वे से स्वीकार कर रहे हैं तथा अपने जन्मदिन पर सादगी से रहकर कोई भी आयोजन नहीं करने की बात कही है उन्होंने सभी से कोरोना से सुरक्षित रह कर स्वस्थ रहने की अपील की है l