
कोंडागांव/केशकाल। नगर पंचायत केशकाल के सबसे सुदूर ग्राम पंचायत माड़गांव, भंडारपाल, कुदाड़वाही के लगभग 50 से अधिक ग्रामीण बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष केशकाल विधायक संतराम नेताम जी से सौजन्य भेंट करने विधायक निवास पहुंचे ग्रामीणों ने अपने इलाके की समस्याओं से विधायक महोदय को अवगत कराया। नवीन ग्राम पंचायत सृजन के लिए कांग्रेस सरकार व विधायक जी को धन्यवाद देता हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सग़ीर अहमद क़ुरैशी, वरिष्ठ नेता यूनुस पारेख, विधायक प्रतिनिधि एल्डरमेन अरुण अग्निहोत्री, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव श्रीपाल कटारिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रवि गोयल, जिला युवा कांग्रेस महासचिव रोहित कटारिया, NSUI के वरिष्ठ नेता अरमान मेमन, भंडारपाल के कौड़ीराम मरकाम, चैतुराम पोया, बज्जूराम गोटा, नरसिंह करंगा, मस्सूराम, करंगा, जगदीश, हिडको, हीरसिंह करंगा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/70608
http://sabkasandesh.com/archives/70705
http://sabkasandesh.com/archives/70708