छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्री चित्रगुप्त साहित्य समिति ने किया काव्यगोष्ठी का आयोजन

 

भिलाई। पुराना शिवमंदिर कोलोनी में काव्यगोष्ठी का आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश भटनागर आवाज़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मां सरस्वती की वंदना पश्चात उपस्थित कवियों-कवित्रियों ने वीररस, श्रृंगाररस, भक्तिरस के साथ साथ होली पर्व के फाग गीतों को भी सुनाया।

एकरूपता और समरूपता का साफ प्रतिबिंब है, यह उमंगभरी रंग रंगीली होली। झंडे के तीनों रंग सब अपना ले तो समझो उन्नति-प्रगति सिर्फ भारत की होली । उपस्थित कवित्रीयों में  माला सिंह, डॉक्टर वीना सिंह, संध्या श्रीवास्तव, अंजू त्रिपाठी, शुचि भवि आदि ने विशेष काव्यपाठ कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उपस्थित कविगणों में श्री अतृप्त आनंद,  सदानंद तिवारी, अनिल पांडे, प्रशांत श्रीवास्तव,प्रदीप पांडेय, यशवंत सूर्यवंशी, राजकुमार भल्ला आदि ने  कार्यक्रम में चार चांद लगाए। समिति के अध्य्क्ष मुकेश भटनागर आवाज़ एवं उपाध्यक्ष श्रीमती वीना सिंह जी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।

Related Articles

Back to top button