Kondagaon Police: विश्रामपुरी थाना में लगी पुलिस अधीक्षक की चैपाल, समस्याओं का हुआ निराकरण

कोण्डागांव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दिनांक 08.08.2020 को 12.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक थाना विश्रामपुरी परिसर में चैपाल लगाकर लोगों की समस्या से रूबरू हुए। इस शिकायत निवारण चौपाल के दौरान विभिन्न मामले जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा था या मामला लंबित था जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या बताये लोगों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक ने सुनी और समाधान किये l वही कुछ प्रकरणों में थाना प्रभारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने चर्चा करते हुए कहा कि पुलिसिंग व पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा प्रति माह अलग अलग थानों में इस तरह का आयोजन कराया जाएगा। जिससे पुलिस के प्रति ओर विश्वास लोगों में बढ़ सके तथा मामलों का त्वरित निराकरण हो सके। साथ ही ऐसे फरियादी जो किसी कारण वश जिला मुख्यालय नही आ पाते है पुलिस अधीक्षक के उनके थाना क्षेत्र में पहुचने से वे भी अपनी समस्या को एस पी के समक्ष रख पाएंगे l
इस चौपाल में विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के आम जनता, जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक ,व्यापारी वर्ग के लोग, अधिकारी कर्मचारी व मीडिया मौजूद थे। चौपाल मे थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत किया, उनकी समस्याएं सुनी व पारिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी ली व उन्हें हो रही कठिनाइयों के बारे में जानने का प्रयास किया तथा तनाव प्रबंधन, कार्यशैली में विकास हेतु दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखते हुए पूरी क्षमता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन करने की समझाइश दी। सभी परिस्थिति में स्वयं का तनाव मुक्त दिनचर्या बनाये रखने कहा l किसी भी जटिल परिस्थिति में अनुशासन के साथ अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समाधान के संबंध में मित्रवत आवश्यक मार्गदर्शन लेने कहा। पुलिस अधीक्षक ने कोरोना सक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशो का पालन करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ड्यूटी करने निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी भापेंद्र साहू उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/70705
http://sabkasandesh.com/archives/70608