बाहर से ताला बंद कर अंदर रेव पाटी मनाने वाले 16 युवक पकड़ाये

कई गाडिय़ो को पुलिस ने किया जब्त,आरटीओ से पता कर रही है मालिकों के नाम
कार्यवाही नही करने जनप्रतिनिधियों के भी आते रहे फोन
भिलाई । आकाशगंगा सुपेला स्थित एक होटल में डेढ़ दर्जन यूथ रेव पार्टी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस ने छापा मारा तो वहां नीचे में ताला लटका हुआ मिला. इस पर पुलिस लौट गई। बाद में पुलिस ने नीचे खड़ी गाडिय़ों को जब्त किया तो टॉप फ्लोर में छिपे हुए युवकों में हलचल मच गई. बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर 15 लड़कों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आकाश गंगा स्थित एक होटल में यूथ की रेव्ह पार्टी चल रही है। इस पर सुपेला टीआई गोपाल वैश्य अपनी टीम के साथ पहुंचे लेकिन इससे पहले किसी ने शटर में ताला लगा दिया था। बाद में पुलिस ने शक होने पर होटल मालिक से चाबी मांगा. चाबी नहीं मिलने पर पुलिस ने अपने तरीके से ताला खुलवाया. इसके पहले पुलिस ने होटल के सामने खड़ी 8 गाडिय़ों को जब्त कर लिया जो होटल में छिपे हुए लड़कों के बताए जा रहे हैं। पुलिस को बड़ी संख्या में डिस्पोजल मिला. पुलिस जब गाडिय़ों को जब्त कर रही थी तो कुछ लड़कों ने पुलिस के साथ हुज्जत भी की। जब्त गाडय़ों के नंबर के आधार पर सुपेला पुलिस इन गाडिय़ों के मालिकों की जानकारी परिवहन विभाग दुर्ग से लेगी. इस मामले में यह भी पता चला है कि सुपेला पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कुछ जनप्रतिनिधियों का फोन भी आया. इधर सुपेला पुलिस 16 लड़कों को गिरफ्तार करने के बाद देर रात तक आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए थी।
0000