छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कामर्स के कक्षा 11वी और 12 वी के छात्रों के लिए कम्बोडिया के सीएमए आज लेंगे सेमीनार

कामर्स में कैरियर्स को लेकर छात्र और पालक पूछ सकते हैं उनसे अपना सवाल

भिलाई। प्रोफेशनल कैरियर  के संचालक डॉ. संतोष रॉय रविवार 9 अगस्त को रात्रि साढे 8 बजे से कक्षा 11 वी और बारहवी के छात्रों के लिए एक सेमीनार का आयोजन कराने जा रहे है। इस सेमीनार को कम्बोडिया के घाना शहर के सीएमए एम वी चेलापति राव संबोधित करेंगे। कक्षा 11 वी और बारहवी के छात्रों के लिए सीएमएम एक बेहतर कैरियर, देश विदेश में सीएमए की क्या संभावनाएं है जैसे सवालों का जवाब इस सेमीनार से मिल जायेगा। एक बेहतर  कैरियर तो मुठ्ठी मे रखे रेत की तरह है। सही सयमसही जगह अमग रेत का उपयोग नही किया गया तो रेत हाथ से फिसल जायेगी। वैसे ही कैरियर के निर्णय लेने से बहुत देर की गयी तो वक्त हाथ से निकल जायेगा। अधिकतर लोग चर्चा तो बहुत करते हैं लेकिन निर्णय तक नही पहुंच पाते। सफलता की आधारशीला है शीघ्र निर्णय। उतावले निर्णय और शीघ्र निर्णय में अंतर है। कामर्स के क्षेत्र मेंनिरंतर बेहतर कार्य करने वाले डॉ. संतोष रॉय का कहना है कि 9 अगस्त को रात्रि साढे 8 बजे यह सेमीनार छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों के लिए आयोजित कियाग गया है। छात्र छात्राओं के साथ ही पालक भी एक्सपर्ट से जो सवाल पूछना है वे पूछ सकते है।

Related Articles

Back to top button